जनसम्पर्क मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र आज जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे

मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधान, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र आज 17 सितम्बर 20107 को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनसम्पर्क मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र 17 सितम्बर 2017 को रात्रि 1.5 बजे सचखंड एक्सप्रेस द्वारा भोपाल से डबरा के लिए प्रस्थान कर प्रातः 6 बजे डबरा पहुंचेगे और निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। 

Read More

संविधान द्वारा प्रत्येक नागरिक को मौलिक अधिकार प्रदान किये गये है - न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवानी शर्मा

म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीराम दिनकर के मार्गदर्शन में बच्चों के अधिकारों, मूलकर्तव्य एवं बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सहायता विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन स्थानीय केंद्रीय विद्यालय दमोह में किया गया। शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवानी शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चैरसिया, विधि सह परवीक्षा अधिकारी मनीष खरे, प्रभारी प्राचार्य अल्पना श्रीवास्तव, अध्यापकगण एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Read More

नहर प्रणालियों में अंतिम छोर टेल पर पानी पहुंचाने पर चर्चा

रबी सीजन वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत कम पानी में पैदा होने वाली फसलो के लिए पिलुआ, कोतवाल एवं बेसाली जलासय से पलेवा एवं फसलो को दो पानी देने के संबंध में आज जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में आवश्यक निर्णय लिए गए। जिसमें नहर प्रणालियों में अंतिम छोर तक टेल पानी पहुंचाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। 
    बैठक में भिण्ड क्षेत्र के विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन भिण्ड श्री आरपी कंवर, गोहद श्री एसके वर्मा, भाण्डेर श्री आरएन सिंह, लहार श्री अनुरागी, उप संचालक कृषि श्री एसपी शर्मा, एसडीओ श्री एलपी शर्मा सहित जिला जल उपयोगिता संस्थाओं के अध्यक्ष और संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

Read More

मेट्रो स्टेशन के लिये प्रस्तावित भूमि का कलेक्टर श्री खाडे द्वारा निरीक्षण

भोपाल में निर्मित होने वाले मेट्रो स्टेशन के लिये प्रस्तावित भूमि स्टड फार्म हाउस का निरीक्षण कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे द्वारा आज किया गया। 
   मेट्रो अधिकारी द्वारा कलेक्टर डॉ. खाडे को मेट्रो के प्रस्तावित मार्ग से अवगत कराते हुए बताया गया कि प्रस्तावित मेट्रो रूट नंबर एक करोंद से एम्स एवं रूट नंबर 2 भदभदा से रत्नागिरि होगा। 

Read More

दंगा करने के लिए कांग्रेस विधायक समेत 12 को छह महीने जेल

मध्य प्रदेश की एक अदालत ने दंगा करने के आरोप में कांग्रेस एक वर्तमान, दो पूर्व विधायकों और नौ अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को छह महीने जेल की सजा सुनाई है। बृहस्पतिवार को दिए अपने फैसले में अदालत ने प्रत्येक पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सहायक लोक अभियोजक पूनम वर्मा ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक सक्सेना ने कैलरास से कांग्रेस विधायक राम सिंह यादव, पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला, वीरेंद्र रघुवंशी और नौ अन्य को दोषी ठहराया।

Read More

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम जिले के कालूखेड़ा पहुंचकर विधायक श्री महेंद्रसिंह कालूखेड़ा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को रतलाम जिले के ग्राम कालूखेड़ा पहुंचकर विधायक स्वर्गीय श्री महेंद्रसिंह कालूखेड़ा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीकॉप्टर से बुधवार को कालूखेड़ा पहुंचे। मुख्यमंत्री सीधे स्वर्गीय श्री कालूखेड़ा के पैतृक निवास कालूखेड़ा गढ़ी पहुंचकर स्वर्गीय श्री कालूखेड़ा की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किए और परिवार जनों को ढांढस बंधाया। सशस्त्र बल की टुकड़ी ने विधायक स्वर्गीय श्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा की पार्थिव देह को सलामी भी दी। राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार। कालूखेड़ा में पैतृक श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार। 

Read More

आयोग की योजनाओं का ग्राम स्तर तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएं- श्री शुक्ल

राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष बालेन्दु शुक्ल ने कहा है कि शासन के आयोग के अन्तर्गत संचालित योजनाएं समय पर पहुंचे। इन योजनाओं को हितग्राहियों तक नहीं पहुंचाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई अवश्य होगी। इसलिए संबंधित विभागीय अधिकारी गरीब आदमी की मदद अवश्य करें। जिससे योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंच सके। श्री शुक्ल कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में निर्धन आयोग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

Read More

मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना

प्रदेश के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिये राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना लागू की गई है। योजना का उद्देश्य किसानों को कृषि उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना सुनिश्चित करना तथा मण्डी दरों में गिरावट से किसानों को सुरक्षा कवच प्रदान करना है। इस योजना में किसान द्वारा प्रदेश में अधिसूचित कृषि उपज मण्डी प्रांगण में चिन्हित फसल उपज बेचने पर राज्य सरकार द्वारा घोषित मॉडल विक्रय दर और केन्द्र द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर की राशि किसानों को भुगतान की जायेगी। 

Read More

सी एम हेल्पलाइन के प्रकरणो का एल 1 पर ही निराकरण सुनिश्चित करे

आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जनसुनवाई, जनशिकायत, सीएम हेल्प लाइन एवं समयावधि पत्रों, लोक सेवा गारंटी के प्रकरणो की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।

Read More

भावांतर भुगतान योजना पर दिया अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण

 कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी के निर्देशन में भावांतर भुगतान योजना के बारे में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आज किया गया। 
   प्रशिक्षण के दौरान उप संचालक कृषि श्री एसपी शर्मा, डीआईओ श्री नितिन गुप्ता, जिला विपणन अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह परमार, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री सोनू गर्ग, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक श्री मिलिन्द सहस्त्रबुद्धे, अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी, सहकारी संस्थाओं के प्रबंधक, कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा मण्डी समितियों के सचिव और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। 

Read More